विवेक चौबे
गढ़वा। पुलिस ने अन्तर्राजीय बाइक गिरोह का भंडाफोड़ किया। सात गाड़ी जब्त की। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें से एक बाइक गुजरात से चोरी की गई थी। यह जानकारी गढ़वा जिले के कांडी थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव ने गुरुवार को प्रेस को दी।
यादव ने बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं की पुलिस लगातार निगरानी कर रही थी। जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस क्रम में बीते 3 अगस्त की शाम करीब 6.10 बजे गुप्त सूचना मिली कि अन्तर्राजीय गिरोह के सदस्य कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर गांव में गुलशन चौधरी उर्फ छोटू चोरी की बाइक के साथ छुपा हुआ है। उक्त सूचना की सत्यापन और कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी, एसआई मुकेश कुमार कुशवाहा, स्वामी रंजन ओझा, सुमन कुमार शर्मा व सशस्त्र बल को शामिल किया गया।
टीम द्वारा नारायणपुर पहुंच कर गुलशन चौधरी उर्फ छोटू के घर छापामारी की गई। वहां गुलशन चौधरी को पकड़ा गया। उससे पूछताछ की। उसने अपना अपराध स्वीकार किया। उसने बताया कि साथी के साथ मिलकर बाइक चोरी करते हैं। कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडरिया गांव के विकास सिंह के घर से उसके चारों दोस्तों द्वारा मिलकर बाइक की चोरी की गई। काला रंग की बाइक वह अपने घर पर छुपा कर रखा था। उक्त अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से ही पूर्व में चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। उसे जब्त कर गुलशन चौधरी उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के क्रम में उसकी निशानदेही पर चोरी की 7 बाइक बरामद की गई। इसमें काले रंग की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल, जो गुजरात के अहमदाबाद से चोरी कर लाई गई थी। नीले रंग की टीवीएस स्टार सिटी बाइक कांडी के भिलमा गांव से बरामद हुई। काले रंग का पैसन प्रो बाइक पतीला गांव से बरामद हुआ। काले रंग की स्प्लेंडर प्लस बाइक नारायणपुर से बरामद हुई। काले रंग का स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल मझिआंव से मिला। काले रंग का सुपर स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलडीहरी गांव से बरामद हुआ। ग्रे रंग का रॉयल एनफील्ड बुलेट राणाडीह से बरामद हुआ।
गिरफ्तार चोरों में गुलशन चौधरी उर्फ छोटू, 23 वर्ष (पिता शंकर चौधरी, ग्राम नारायणपुर, थाना कांडी, जिला गढ़वा), मो खुस्तर रजा उर्फ समीर खान उर्फ जुमाई 24 वर्ष (पिता यावर खान, ग्राम बलडीहरी, थाना हैदर नगर, जिला पलामू), गुलाम हुसैन उर्फ बबलू 24 वर्ष (पिता सकील खान, भाईबीघहा, थाना हैदर नगर, जिला पलामू) शामिल हैं।