पुतरार और हेसाग नदी पर उच्चस्तरीय पुल का काम पूरा करने का निर्देश

झारखंड
Spread the love

  • एसडीओ ने पथ निर्माण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। पुतरार नदी और हेसाग नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण का काम पूरा किया जाए। उक्‍त निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने दिए। उनकी अध्यक्षता में पथ निर्माण से संबंधित आवश्यक बैठक 8 अगस्‍त को समाहरणालय सभागार में हुई। इसमें ग्रामीण कार्य विभाग, पथ प्रमंडल, नगर परिषद, राष्ट्रीय उच्च पथ, ग्रामीण कार्य विशेष प्रमंडल आदि विभागों द्वारा पथ निर्माण/पुल-पुलिया निर्माण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई।

मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग को बोंडोबार-दुग्गु, नारी धुर्वा मोड़-सांगोडीह-नारी धुर्वा मोड़ से मक्का सड़क निर्माण कार्य योजना को बंद कराने और उन दोनों योजनाओं को पथ प्रमंडल को हस्तांतरित करने और पथ प्रमंडल को इन योजनाओं को स्वीकृत कराने के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। जिन योजनाओं में सुरक्षा की आवश्यकता है, उसके लिए पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा संबंधी मांग किये जाने का निर्देश दिया गया। सभी पथों के निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल रखने और समय-समय पर निर्माण कार्यों की जांच कराये जाने का अदेश दिया गया।

बैठक में पुतरार नदी और हेसाग नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण का कार्य पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, डीएमएफटी मद से पथ/पुल-पुलिया निर्माण, पीसीसी पथ आदि योजनाओं की समीक्षा की गई। आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। आज की बैठक में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद कुमार, पथ प्रमंडल कार्यपालक अभियंता रवींद्र कुमार, विशेष प्रमंडल कार्यपालक अभियंता अभय कुमार समेत अन्य संबंधित अभियंता उपस्थित थे।