रांची। राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की सीसीएल के एनके प्रबंधन के साथ 30 सूत्री मांग पत्र पर चर्चा 22 मार्च को हुई। मांगों में क्षेत्रीय स्तर पर श्रमिको के आवासों की मरम्मत, केन्द्रीय अस्पताल डकरा को अपग्रेड के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराना, सेवानिवृत्त श्रमिकों को एक माह के अंदर उनकी पावती का भुगतान सुनिश्चित करना, ग्रामीणों/विस्थापितों,/ठेका कर्मचारियो को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने, स्थापना दिवस समारोह में प्रोन्नति देना, कालोनियों की नियमित साफ सफाई आदि शामिल हैं।
प्रबंधन ने एक निश्चित समय सीमा के अंदर सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने की। प्रबंधन की ओर से अमला अधिकारी (असैनिक) सुमन कुमार, अमला अधिकारी (कार्मिक) ज्योति कुमार मौजूद थे।
यूनियन की ओर से सुनील कुमार सिंह, राघव चौबे, तीला महतो, जेडएच खान, हलिम खान, सूरेंदर चौहान, तेरेशा तिरंगा, मुनीता देवी, चंद्रदीप, धनंजय चौहान, दिलीप गौतम, बीर बहादुर, रश्मी गंजू, नीतू, शालो देवी, केके चौबे, भीम प्रसाद मेहता, रामजी यादव, रितेश वर्मा, जगन्नाथ महतो , रवीन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK