हरियाणा। हरियाणा के अंबाला शहर के बलाना गांव से दुखद खबर सामने आयी है, जहां एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक यह परिवार रात को खाना खा कर सोया था, जो सुबह उठा ही नहीं। बताया जा रहा है कि आज सबसे छोटी बेटी का जन्म दिन था। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।