पांच दिवसीय श्री श्री गणेश महोत्सव प्रारंभ, रोजाना होगा भजन संध्‍या

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। गोमिया प्रखंड के साडम संतोषी माता मंदिर में पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया है। पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह और प्रकाश लाल सिंह ने सयुक्त रूप से मंगलवार को पंडाल एवं मीना बाजार का उदघाटन किया।

गणेश महोत्सव में भजन एवं प्रवचन का कार्यक्रम प्रतिदिन संध्या 7 बजे से किया जाएगा। स्वर कोकिला ज्योति शास्त्री, छोटे सरकार एवं स्वर कोकिला अनुराधा द्वारा कार्यक्रम पेश किया जाएगा।

महोत्सव में मंत्री जगरनाथ महतो, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, देवघर के पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, बोकारो के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, बरकट्ठा विधायक अमित यादव सहित कई गणमान्य उपस्थित रहेंगे। इस दौरान भव्य जागरण का भी आयोजन किया जाएगा।

महोत्‍सव शुरू होने ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। उद्घाटन के मौके पर पूजा समिति के सचिव केदारनाथ पंडा, अजीत कुमार सहाय, सनत प्रसाद, विजय कुमार, अशोक प्रसाद, गोपाल यादव, रविन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे।