इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी एथर एनर्जी ने झारखंड में रखा कदम, रांची में खुला शोरूम

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

रांची। भारत की इलेक्ट्रिक स्कूटर की निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने झारखंड में कदम रखा। प्रेमसंस मोटर फैमिली के सहयोग से रांची के हरमू में अपने पहले रिटेल स्टोर एथर स्पेस का 31 अगस्‍त को शुभारंभ किया। फ्लैगशिप एथर 450X और 450 प्लस टेस्ट राइड और खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च के दौरान प्रेमसंस मोटर के सीएमडी पुनीत पोद्दार, निदेशक अवध पोद्दार, एथर सर्विस हेड श्रीकांत और अन्य उपस्थित थे।

एथर एनर्जी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रवनीत एस फोकेला ने इस अवसर पर कहा, ‘देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को मुख्यधारा में लेने और खुदरा उपस्थिति बढ़ाने के लिए नए बाजारों में तेजी से विस्तार कर रहे हैं। झारखंड में ईवी उत्साही लोगों से हमारे वाहनों के संबंध में पर्याप्त संख्या में प्रश्न हमें प्राप्त हुआ है। इसने हमें अपनी 450 श्रृंखलाओं को रांची शहर में लाने के लिए प्रोत्साहित किया।‘

प्रेमसंस मोटर के निदेशक पुनीत कुमार पोद्दार ने कहा, ‘हमारा परिवार पिछले 150 वर्षों से झारखंड का हिस्सा रहा है। हम झारखंड के लोगों को हमेशा हमारे व्यवसायों में हमारा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देते हैं। हमें एथर एनर्जी के साथ जुड़ने पर गर्व है।‘

प्रेमसंस मोटर के निदेशक अवध पोद्दार ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि एथर आने वाले वर्षों में दोपहिया उद्योग को फिर से परिभाषित करेगा। एथर 450X एक उच्च प्रदर्शन वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की आवश्यकता को पूरा करता है। तकनीक को एथर टीम द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है। यह सभी भारतीय सड़क स्थितियों के अनुकूल है।‘

एथर 450 सीरीज स्कूटर को विशेष रूप से भारतीय परिस्थिति और मानकों के अनुरूप डिजाइन एवं विकसित किया गया है। यह स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो बाजार के 125cc पेट्रोल स्कूटर के बराबर हैं। नए एथर 450X Gen 3 और 450Plus Gen 3 की True Range क्रमशः 105 किमी और 85 किमी है। 450X Gen 3 की कीमत 155,605 और 450 Plus की कीमत 1,34,095 रुपये (एक्स-शोरूम) है।