झारखंड सीएम के विधायक प्रतिनिधि के पूछताछ के बाद नए सिरे से बिहार-झारखंड में ईडी का छापा

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। अवैध खनन और जबरन वसूली के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नये सिरे से छापेमारी कर रही है। बिहार और झारखंड में दोनों जगह 24 अगस्‍त को छापेमारी की जा रही है। झारखंड की राजधानी रांची में 11 समेत देश के करीब 17 जगहों पर छापेमारी चल रही है।

अवैध खनन और जबरन वसूली के संबंध में चल रही जांच में के क्रम में रांची (झारखंड) और बिहार में कई स्थानों पर ईडी नए सिरे से छापेमारी कर रही है। प्रेम प्रकाश के कई ठिकानों पर छापा मारा गया है।

राजधानी के हरमू में ईडी की टीम पहुंची है जहां सीआरपीएफ ने मोर्चा संभाल रखा है। झारखंड के अलावे बिहार समेत देश के कई हिस्सों पर ईडी छापेमारी कर रही है।

बताते चलें कि प्रेम प्रकाश के राजनेताओं के साथ मजबूत संबंध हैं। इससे पहले भी ईडी ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी। उसमें कई अहम सुराग और दस्‍तावेज ईडी को हाथ लगे थे। इसके बाद अन्‍य लोगों पर छापेमारी की गई थी।

ईडी ने हाल ही में झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनके करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि उनसे पूछताछ के बाद ईडी बुधवार की सुबह नए सिरे से छापेमारी कर रही है। पूछताछ में प्रतिनिधि ने कई अहम खुलासे किये थे।