- पेट्रोल पंपों की अविलंब जांच की मांग
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। जिले के टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन चालक परेशान हैं। उनकी गाड़ियां जहां-तहां खड़ी हो जा रही हैं। उन्होंने पेट्रोल पंपों की अविलंब जांच की मांग जिला प्रशासन से की है।
लोगों का कहना है कि वाहनों के बिना अब वे एक कदम भी नहीं चल पाते हैं। हालांकि गाड़ी लेकर वे मंजिल तक पहुंच नहीं पा रहे हैं। गाड़ियां जहां-तहां खड़ी हो जा रही है। उन्हें मैकेनिक का सहारा लेना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है पेट्रोल में पानी मिक्स होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले के अधिकतर मोटरसाइकिल गैरेजों में रोजाना दो चार मोटरसाइकिल की टंकी एवं कारवेटर साफ किया जा रहा है।
मोटरसाइकिल मैकेनिक महेश विश्वकर्मा ने बताया कि पेट्रोल में पानी के मिक्स होने से गाड़ी की ये स्थिति हो रही है। यदि गाड़ी के कैलेंडर पिस्टन में पानी चला गया तो इंजन खराब होने के साथ वॉल्व भी लिक कर सकता है।
मैकेनिक ने बताया कि आये दिन गाड़ी की टंकियों से आधा लीटर से तीन लीटर तक पानी निकाला जा रहा है। लोहरदगा हटिया मुहल्ला निवासी गौरव खत्री के पल्सर बाइक से तीन लीटर पानी 21 अगस्त को निकाला गया।