रांची। बड़ी खबर यह आ रही है कि झारखंड की उपराजधानी दुमका की बिटिया अंकिता सिंह की हत्या के मामले की जांच अब एसआईटी करेगी।
बता दें कि इस मामले में दो आरोपियों शाहरुख हुसैन और उसका सहयोगी मो. नईम उर्फ छोटू खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
वहीं, वैज्ञानिक एवं तकनीकी पहलुओं पर गहन जांच के लिए एसपी अंबर लकड़ा के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया गया है। इस एसआईटी को निर्देश दिया गया है कि वह तेज गति से मामले की जांच कर ससमय न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित करे।
साथ ही स्पीडी ट्रायल के लिए न्यायालय में आवेदन समर्पित करे। एसपी के नेतृत्व में गठित इस एसआईटी में डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, डीएसपी साइबर अपराध शिवेंद्र, नगर थाना के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नीतीश कुमार, मुफ्फसिल थाना के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश राम, दुमका अंचल के अंचल निरीक्षक इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार, नगर थाना के अवर निरीक्षक दिलीप पाल, जितेंद्र साहू, एसपी ऑफिस के अपराध प्रवाचक एएसआई ज्योति पांडेय तथा जिला पुलिस के आरक्षी अजीत कुमार सिंह और निर्णय कुमार झा शामिल किये गये हैं।