लोहरदगा। विश्व आदिवासी दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय नदी नगड़ा में प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार के दिशानिर्देश में किया गया। कुमार राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ झारखंड प्रदेश के संयोजक भी हैं। विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य, छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता रही।
इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव के लोगों और समाज को सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के प्रति प्रतिबद्ध रहने का संदेश दिया। देश के स्वतंत्रता संग्राम के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जयघोष का नारा लगाया। इससे पूरा इलाका राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत हो गया।
कार्यक्रम की शुरुआत धर्म प्रार्थना के साथ की गई। इसके बाद मांदर, ढोल एवं नगाड़ों की धुन पर नागपुरी, कुड़ुख और स्थानीय क्षेत्रीय भाषाओं में गीत-संगीत एवं नृत्य पेश किया। इससे पूरे इलाके में उत्सव का माहौल स्थापित हो गया। ग्रामीणों ने इसका आनंद लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार, अनिल लोहरा, मनिता लोहरा, शांति उरांव, शशि तिर्की, एसएमसी के अध्यक्ष चंद्र मुनि उरांव, बाने उरांव, नागेश्वर उरांव, सरिता उरांव, सबिता उरांव, जयश्री भगत, मुन्नी उरांव, धनिया उरांव, सोमे उरांव, संतोष भगत, सोमरा उरांव, फुलमनिया उरांव, सुंदरी उरांव के साथ आम ग्रामीण भी मौजूद थे।