साजिद खान की ‘100%’ में दिखेगा कॉमेडी, एक्शन और मनोरंजन का तड़का

मनोरंजन
Spread the love

  • दिखेंगे ये स्‍टार, अगले साल से शूटिंग होगी शुरू

मुंबई। साजिद खान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘100%’ बनने वाली है। इसकी शूटिंग जनवरी 2023 से शुरू होगी। फिल्‍म भूषण कुमार और अमर बुटाला द्वारा निर्मित होगी। इसमें मल्‍टीस्‍टार नजर आएंगे।

निर्माता भूषण कुमार और अमर बुटाला ने जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, नोरा फतेही और शहनाज गिल स्टारर पारिवारिक मनोरंजन फिल्म ‘100 %’ के लिए हाथ मिलाया है। बड़ी भारतीय शादी और जासूसों की दीवानगी की पृष्ठभूमि पर बन रही साजिद खान की यह फिल्म कॉमेडी, एक्शन और उथल पुथल संग मनोरंजन से भरपूर होने का वादा करती है।

इस फिल्म की शूटिंग साल 2023 की शुरुआत में शुरू होने की संभावना है। दीवाली 2023 में रिलीज की जाएगी।

गुलशन कुमार और टी-सीरीज कृत, गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘100%’ है। साजिद खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अमर बुटाला द्वारा निर्मित की जाएगी।