- भूमिगत खदानों में कंटीन्यूअस माइनर लगाया जाएगा
रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल में विस्थापित और परियोजना प्रभावित लोगों को एक करोड़ रुपये तक का ठेका दिया जाएगा। कंपनी राज्य सरकार को विभिन्न मद में 6 हजार करोड़ से अधिक रुपये दी है। भूमिगत खदानों में कंटीन्यूअस माइनर लगाया जाएगा। अशोका परियोजना में 20 मेगावाट का सोलर सिस्टम लगाया जाएगा। उक्त बातें कंपनी के सीएमडी पीएम प्रसाद ने कही। वह स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के बाद दरभंगा हाउस मुख्यालय में लोगों को संबाधित तकर रहे थे।
बच्चों को सहायता राशि मिलेगी
सीएमडी ने कहा कि कोविड में माता-पिता खो चुके 180 बच्चों को सहायता राशि देने के लिए चिह्नित किया गया है। उन्हें प्रति वर्ष 20,000 से लेकर 50,000 रुपये तक की सहायता राशि स्कॉलरशिप के रूप दी जाएगी। इनमें 18 छात्राओं को चेक दिया जा चुका है।

इन कार्यों में दिया जाएगा ठेका
सीएमडी ने कहा कि ग्रामीण एवं परियोजना प्रभावित सभी लोगों को कंपनी के नियमानुसार जमीन के बदले नौकरी या रोजगार नहीं मिल पाता है। इसके मद्देनजर कंपनी रजिस्टर्ड को-ऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से उन्हें 1 करोड़ रुपये तक के ठेके देने का निर्णय ले चुकी है। कोल-ट्रांसपोर्टेशन, सिविल विद्युत और यांत्रिकी विभाग आदि के कार्यों को उन्हें दिया जाएगा। को-ऑपरेटिव सोसाइटी के गठन में सीसीएल प्रबंधन भी उन्हें मदद करेगा।
शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही
सीएमडी ने कहा कि कंपनी शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है। सीएसआर के तहत 10 स्कूलों के विकास के लिए कोडरमा जिला प्रशासन के साथ एक एमओयू किया गया है। इसके अंतर्गत इन स्कूलों में 1.63 करोड़ की लागत से शौचालय, बोरवेल और चारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा। गिरिडीह जिले में 11 सरकारी स्कूलों के विकास के लिए जिला प्रशासन से एमओयू किया गया है।
कंपनी की 13 खदानें शामिल
प्रसाद ने कहा कि कोल इंडिया निरंतर 1 बिलियन टन उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अग्रसर है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सीसीएल की 13 खदानों को विशेष रूप से शामिल किया गया है। इन खदानों में मगध, आम्रपाली, कारो, कोणार्क, रोहिणी करकट्टा, कोतरे बसंतपुर, चन्द्रगुप्त, संघमित्रा, पुंडी, केडीएच, तापिन, रजरप्पा और नॉर्थ उरीमारी शामिल हैं।

कोयले की गुणवत्ता में सुधार
सीएमडी ने कहा कि कंपनी के कोयले की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है। इसकी वजह से जनवरी, 2022 से अब तक ग्राहकों की ओर से कोई शिकायत नहीं आई है। चालू वित्तीय वर्ष में भी कंपनी ने शानदार शुरुआत की है। विगत वित्तीय वर्ष की तुलना में पहली तिमाही में 22% की वृद्धि दर्ज करते हुए 15.88 मिलियन टन कोयले का उत्पादन, 7% की वृद्धि दर्ज करते हुए 20.08 मिलियन टन ऑफटेक और 20% की वृद्धि दर्ज करते हुए 28.12 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबी हटाया गया है।
212 लोगों की नियुक्ति हुई
प्रसाद ने बताया कि कंपनी ने जमीन के बदले 212 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया। कंपनी ने विभिन्न टैक्स के रूप में राज्य सरकार को 6500 करोड़ रुपये दिया है। अशोका एरिया में सोलर सिस्टम लगाने के काम को अंतिम रूप सितंबर के अंत तक दिया जाएगा। केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय कोयला सचिव डॉ अनिल जैन, कोल इंडिया अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल और राज्य सरकार के सहयोग से कंपनी निरंतर आगे बढ़ रही है।