विवेक चौबे
गढ़वा। झारखंड के भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने गुरुवार को जिले के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत घुटुरुआ और डुमरसोता गांव को जोड़ने वाले फतेनाला पर पुल का शिलान्यास किया। यह पुल ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 85 लाख रुपये की लागत से बनाया जाना है।
इस अवसर पर घुटुरुआ चौपाल पर आयोजित सभा में विधायक ने कहा कि डुमरसोता पंचायत के लिए बहुप्रतिक्षित मांग पुल निर्माण का आज शिलान्यास हो गया है। अब पंचायत को एक दूसरे गांव में आने’जाने में बेहद सहूलियत होगी। पांच साल के भीतर यह क्षेत्र विकास का हब बन जायेगा। यहां सोन नदी पर पुल निर्माण और सोन नदी से पानी की सप्लाई हल्का नंबर दस में खुशियां भर देगी। पुल का अप्रोच रोड जल्द बनवाने का आश्वासन दिया।
सुखाड़ पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए विधायक ने कहा कि पूरे अकाल की स्थिति पर जोरदार तरीके से जब विधानसभा में जनता की ओर से आवाज उठाया, तब झारखंड सरकार आवाज दबाने की नीयत से मुझे निलंबित कर दी। वर्तमान समय में अकाल एक बड़ी समस्या के रूप में खड़ी है। इस भीषण अकाल की लड़ाई लड़ने में साथ देने का आह्वान किया।
विधायक ने कहा कि जब सरकार ही भ्रष्ट है, तब स्वच्छ शासन की उम्मीद बेईमानी होगी। पूरे झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रधानमंत्री आवास निर्माण में बालू की किल्लत से लोग परेशान हैं। घुटुरुआ टोला गांव बनने की अहर्ता पूरी करता है। उसकी मांग सरकार के यहां लम्बित है। बालू की किल्लत से लाभुक के पास आवास होते हुए भी कई लाभुक झोपड़ी में रहने को मजबूर है।
कार्यक्रम शुरू होने से पहले स्थानीय सहायक अध्यापक अनिल मेहता के पुत्र की असामयिक मौत पर दो मिनट का मौन रखा गया। मंच संचालन का कार्य युवा नेता शशांक शेखर ने किया। मौके पर पंचायत मुखिया राजेश शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलला दुबे, मंडल अध्यक्ष विनोद बिहारी द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि सूर्यदेव सिंह, विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, धीरेंद्र शुक्ला सहित कई लोग उपस्थित थे।