BIG NEWS- वित्त मंत्री पर चप्पलों से हमला, इस पार्टी के पांच कार्यकर्ता गिरफ्तार

अन्य राज्य देश
Spread the love

तमिलनाडु। बड़ी खबर यह आ रही है कि मदुरै हवाईअड्डे पर तमिलनाडु के वित्त मंत्री पीटीआर पलानीवेल त्यागराजन की कार पर चप्पल से हमला किया गया।

मदुरै पुलिस आयुक्त ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चप्पल फेंकने के आरोप में भाजपा के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल पलानीवेल शहीद हुए रइपलमैन डी लक्ष्णम के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि देने मदुरै पहुंचे थे। मदुरै पुलिस आयुक्त ने आगे कहा कि मंत्री पीटीआर पलानीवेल त्यागराजन के कार पर हवाई अड्डे के बाहर हमला किया गया था।

कथित तौर पर चप्पल फेंकने के आरोप में भाजपा के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें आईपीसी की धारा 506, 341, 34 सहित विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच जारी है। पलानीवेल जम्मू कश्मीर शहीद हुए राइफलमैन डी लक्ष्मण के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि देने मदुरै पहुंचे थे।

यहां बता दें कि गुरुवार को रजौरी जिले के परगल में आर्मी कैंप पर हमला हुआ था। इस हमले में तमिलनाडु के डी लक्ष्मण के अलावा 2 और जवान शहीद हो हुए थे और दो आतंकवादी मारे गये। यह हमला सोमवार को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के चार दिन पहले हुआ।

यह हमला लगभग तीन साल के अंतराल के बाद जम्मू कश्मीर में फिदायीन’ (आत्मघाती हमलावरों) की वापसी का संकेत है। पुलिस ने बताया कि दोनों आतंकवादियों के बारे में ऐसा माना जाता है कि वे पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से थे।