मुंबई। रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस से पहले शैडोफैक्स बिग मनी वीकेंड को लॉन्च कर रहा है। इसका उद्देश्य डिलिवरी पार्टनर्स के साथ अपना जुड़ाव बढ़ाना, नए साझीदारों को शामिल करना, मौजूदा पार्टनर को अपने साथ बनाए रखना और निष्क्रिय साझीदारों को लुभाना है। इसमें डिलिवरी एक्जिक्यूटिव्स को आकर्षक प्रोत्साहन राशि के साथ ज्यादा से ज्यादा कमाई करने का मौका दिया जाएगा।
बिग मनी डे 2.0 में डिलिवरी पार्टनर्स को एक दिन में 3600 रुपये से ज्यादा जीतने का मौका मिला। हर दिन दो लाख से ज्यादा ऑर्डर प्लेस हुए। बिग मनी डे 1.0 की तुलना में इस अभियान को काफी संफलता मिली। 25 दिसंबर के लिए 49.7 हजार स्लॉट बुक किए गए। बिग मनी डे के आखिरी संस्करण में दिसंबर 31 के लिए 53 हजार स्लॉट बुक किए गए। बिग मनी वीकेंड के इस बड़े और बेहतर संस्करण में ब्रैंड ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहा है।
इस कैंपेन पर शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज के चीफ ऑफ ऑपरेशंस और सह-संस्थापक प्रहर्ष चंद्रा ने कहा, ‘शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज में हम अपने डिलिवरी पार्नटर्स के साथ-साथ विकास करते हैं। बिग मनी वीकेंड का जबर्दस्त लक्ष्य अपने डिलिवरी साझीदारों को ज्यादा से ज्यादा कमाई के विकल्प प्रदान करना और 5 लाख रुपये तक का इंसेटिव हासिल करन का मौका देना है, जिसमें एक मारुति आल्टो भी शामिल है।‘
देश भर के डिलिवरी एक्जिक्यूटिव्स अपनी लोकेशनों में दिए जा रहे ऑफर्स और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए अपने ऐप्स पर लॉग इन कर सकते हैं। जो लोग शैडोफैक्स राइडर्स कम्युनिटी से जुड़ना चाहते हैं, वे प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और कैंपेन में हिस्सा ले सकते हैं, साथ ही ज्यादा से ज्यादा रकम जीतने का मौका हासिल कर सकते हैं।