नोरा फतेही की नई ड्रेस देखकर बोले फैंस-स्‍वच्‍छ भारत अभियान, देखें वीडियो

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड के सिंगर, डांसर, अभिनेता और अभिनेत्री अक्‍सर नए-नए ड्रेस में नजर आते हैं।

उनका ड्रेस सेंस देखकर कई बार वे लोग फैंस के निशाने पर आ आते हैं। उन्‍हें ट्रोल भी कि‍या जाने लगता है।

डांसर नोरा फतेही भी इससे अलग नहीं है। वह अक्‍सर नए ड्रेस में नजर आती है। कई बार उनका ड्रेस सेंस फैंस को अजीब लगता है।

इस बार भी नोरा की ड्रेस को लेकर कई फैंस ने टिप्‍पणी की है। एक ने लिखा, ‘आसपास घुमाओ, जिससे रोड का कचरा साफ होता जाए।‘

एक अन्‍य ने लिखा, ‘स्‍वच्‍छ भारत अभियान।‘