- निर्माता निर्देशकों को सम्मनित किया गया
अरविंद अग्रवाल
छतरपुर (पलामू)। चित्रपट झारखंड के तत्वावधान में 9 अगस्त को गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज परिसर में तीन दिवसीय पलामू फिल्म महोत्सव सह फिल्म निर्माण कार्यशाला संपन्न हुई। समापन समारोह में पलामू एवं आसपास की बनी 23 फिल्में प्रदर्शित की गयी। फिल्मों के निर्देशकों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया गया। स्थानीय निर्माता निर्देशक पुलिन मित्रा की फिल्म नक्सली बंदी एवं फेक अकाउंट का प्रीमियर से महोत्सव की शुरुआत हुई।
महोत्सव के मुख्य अतिथि सह कॉलेज के अध्यक्ष एवं पलामू के जाने माने चिकित्सक डॉ नारायण चन्द्र अग्रवाल ने फिल्म निर्माता निर्देशक पूलिन मित्रा को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
23 फिल्मों की स्क्रीनिग
महोत्सव में पलामू एवं आसपास की बनी 23 फिल्मों की स्क्रीनिग की गई। प्रदर्शित सभी फिल्मों के निर्माता-निर्देशकों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आरएसएस के प्रांतीय प्रचार प्रमुख धनजंय कुमार सिंह, भाजपा के विनोद सिंह, चित्रपट झारखंड के अध्यक्ष नंद कुमार सिंह, कार्यशाला निदेशक डॉ सुशील कुमार अंकन, चित्रपट झारखंड के पलामू विभाग समन्वयक राकेश रमण, सुमित मित्तल, विष्णु चरण गिरि ने निर्माता निर्देशकों को सम्मानित किया।
ये फिल्में दिखायी गई
पलामू फिल्म फेस्टिवल में राक्षस का अत्याचार, इंडिपेंडेंस डे स्पेशल, लव यू पुलिस पापा, ड्रीम, घोंघी, एक हाथ बारह हाथ, पछतावा, पर्व, अज्ञात, छुआछूत, देश प्रेम, करप्शन, दंगा, हम कमजोर नहीं, अधिकार, एक का दम, दीपमाला, छोटा सा झूठ, फौजी, प्लानचिट एवं थर्ड एंगल फिल्में दिखाई गई।
फिल्म निर्माण सीखा
कार्यशाला में पलामू, गढ़वा एवं लातेहार से 50 प्रतिभागियों ने तीन दिनों तक फिल्म निर्माण सीखा। डॉ सुशील अंकन ने कार्यशाला में फिल्म निर्माण के गुर सिखाए। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। मौके पर कॉलेज के संस्थापक सचिव अग्रवाल ने कहा कि इस क्षेत्र में जो बच्चे करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें शैक्षणिक स्तर पर योग्य बनाने में कॉलेज प्रबंधन की भूमिका रहेगी।