दोस्त, भाई या किसी और की शादी हो। शादी की बाराती में बड़ी संख्या में रिश्तेदार, पहचान वाले जाते हैं।
इस दौरान बारातियों का मस्ती और जुनून देखते ही बनता है। कई बार बाराती अजीबोगरीब हरकत करते दिखते हैं।
इसी तरह बारातियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें भरी बरसात में बाराती जाते दिख रहे हैं।