मुंबई। बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाले युवा सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ का इस समय जमकर प्रमोशन हो रहा है। हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ जैसी पांच भाषाओं में रिलीज होने वाली यह पॅन इंडिया फिल्म और इसकी कास्ट सभी के लिए उत्सुकता का विषय बन रही है।
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे ने फिल्म के प्रचार के लिए आज महंगी गाड़ियों को छोड़ मुंबई के लोकल ट्रेन का विकल्प चुना। दोनों ने मुंबई के खार स्टेशन से लोअर परेल तक का सफर तय किया।
फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म का दूसरा गाना ‘वाट लगा देंगे’ भी आज रिलीज कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर अकड़ी पकड़ी और वाट लगा देंगे गाने को देखते हुए छोटे से लेकर बड़ों तक हर समूह के दर्शक के आकर्षित होने की संभावना जताई जा रही है।
सोशल मीडिया से भी प्रशंसक फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता और प्यार जाहिर कर रहे है। पुरी जगन्नाध द्वारा निर्देशित ‘लाइगर’ में माइक टायसन भी नजर आनेवाले है। यह फिल्म 24 अगस्त, 2022 को सभी सिनेमाघरों रिलीज होने के लिए तैयार है।
यहां देखें