यूपीए विधायक दल की बैठक, विपक्ष के हमले का जवाब देने की बनी रणनीति

झारखंड
Spread the love

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड यूपीए की बैठक 28 जुलाई को हुई। उक्त बैठक में 29 जुलाई से 5 अगस्त तक चलने वाले मॉनसून सत्र के संबंध में चर्चा हुई। इसमें विपक्ष के हर हमले का जवाब देने की रणनीति बनाई गई।

बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री चम्पाई सोरेन, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री श्रीमती जोबा मांझी, मंत्री जगरनाथ महतो, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मंत्री हफीजुल हसन भी मौजूद थे।

इसके के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक बसंत सोरेन, स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन, मथुरा महतो, श्रीमती सविता महतो, श्रीमती सीता सोरेन, दीपक बिरुवा, निरल पूर्ति, दशरथ गगराई, दिनेश विलियम मरांडी, सुखराम उरांव, सरफराज अहमद, वैद्यनाथ राम, विकास सिंह मुंडा, जिगा सुशरण होरो, भूषण तिर्की, रामदास सोरेन, मंगल कालिंदी और समीर मोहंती मौजूद थे।

कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव, उमा शंकर अकेला, श्रीमती दीपिका पांडेय, इरफान अंसारी, सुश्री अम्बा प्रसाद, श्रीमती ममता देवी, जय मंगल सिंह, श्रीमती पूर्णिमा सिंह, राजेश कच्छप, रामचन्द्र सिंह, विक्सल कोगाड़ी और श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की और मनोनीत विधायक ग्लेन जोसेफ गोलास्टिन शामिल हुए।