इंटर और मैट्रिक के टॉपरों ने उपायुक्त से मिलकर लिया मार्गदर्शन

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अगुवाई में विभिन्न विद्यालयों के मैट्रिक और इंटर के टॉपर छात्र-छात्रा, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण से मिले। इस दौरान उनसे उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन लिया।

उपायुक्त ने छात्रों को बताया कि आज के समय में शिक्षा बहुत ही जरूरी है। शिक्षा नहीं तो कुछ भी नहीं है। विद्यार्थियों ने यूपीएससी,  मेडिकल, जेपीएससी, इंजीनियरिंग के संदर्भ में जानकारी ली। उपायुक्त ने इस बारे में सलाह उचित दी।

इसके बाद छात्र छात्राओं ने लोहरदगा महिला थाना प्रभारी नविता कुमारी महतो से मिलकर उनसे मार्गदर्शन लिया। उन्होंने बताया कि आज के समय में महिला भी हर जगह एक अधिकारी के रूप में है। टाउन थाना प्रभारी अनिल उरांव से भी मुलाकात कर उनसे उच्च शिक्षा के संदर्भ में मार्गदर्शन लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आज के समय में शिक्षा के साथ जनरल नॉलेज भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए हर संभव मदद करेंगे।

विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई द्वारा टॉपर छात्र-छात्राओं को घर में जाकर बुक देकर सम्मानित कि‍या गया। इस मौके पर टॉपर विद्यार्थी निशा टोप्पो, निशा मिंज, आकांक्षा कुमारी, नरगिस जहां, वर्षा कुमारी, खुशबू रानी, साक्षी साहू के साथ गुमला विभाग संयोजक अंकित कुमार, जिला प्रमुख छवि सिंह, जिला संयोजक सीताराम उरांव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य साहू, पंकज कुमार आदि लोग उपस्थित थे।