प्रधानाध्‍यापक पद पर प्रोन्‍नति की प्रक्रिया शुरू, माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक ने मांगी वरीयता सूची

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। झारखंड के उच्‍च विद्यालयों में प्रधानाध्‍यापक के पद पर प्रोन्‍नति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस पद पर प्रोन्‍नति के लिए वरीयता सूची की मांग माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार ने की है। इस बाबत उन्‍होंने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी 20 जुलाई, 2022 को पत्र लिखा है।

माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक ने पत्र में लिखा है कि पूर्व में विभागीय 1 मार्च, 2016 की अधिसूचना के आलोक में उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर वरीयता सूची के निर्माण के लिए विहित प्रपत्र ई-मेल पर उपलब्ध करायी गयी थी। इस बीच 22 फरवरी, 2022 को संशोधित नियमावली प्रभावी हो गई। इसके फलस्वरूप पुनः उसी विहित प्रपत्र में वरीयता सूची के निर्माण के लिए 31 जुलाई, 2022 तक स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में कार्यरत शिक्षकों के अद्यतन विवरण की मांग की जाती है।

निदेशक ने लिखा है कि 31 जुलाई, 2022 अथवा उसके पूर्व की तिथि तक स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान, उच्च विद्यालय संवर्ग में 24 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले स्नातकोत्तर योग्यताधारी कार्यरत शिक्षकों को सम्मिलित करते हुए विवरण भेंजे। इसमें अनुसूचित जाति और जनजाति श्रेणी के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान, उच्च विद्यालय संवर्ग में 18 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले स्नातकोत्तर योग्यताधारी का विवरण भी शामिल किया जाए।

निदेशक ने आगे लिखा है कि 31 जुलाई, 2022 अथवा उसके पूर्व की तिथि तक स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान, उच्च विद्यालय संवर्ग में 18 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले स्नातकोत्तर योग्यताधारी कार्यरत शिक्षकों का विवरण भेंजे। इसमें अनुसूचित जाति / जनजाति श्रेणी के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान, उच्च विद्यालय संवर्ग में 15 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले स्नातकोत्तर योग्यताधारी को भी शामिल किया जाए।

कृपया अंडरटेकिंग के साथ सही-सही विवरण प्रपत्र में अगले 10 दिनों में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें कि भरे गये सभी विवरण पूर्णतः सही है। किसी भी योग्यता/अहर्ताधारी शिक्षक/शिक्षिका का नाम छूटा नहीं है। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाय।