रांची। झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 400 के पार हो गई है। शनिवार को भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई। इसका खुलासा रांची जिला प्रशासन की रिपोर्ट में हुआ है।
जिला प्रशासन के मुताबिक 16 जुलाई को 84 नये मरीज मिले। इलाज के बाद 39 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में रांची में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 444 हो गई है।
जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार अब तक पॉजिटिव केस की संख्या 1,14,835 हो गई। इलाज के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1,12,782 हो गई है।
ऐसे बढ़े मरीज
5 जुलाई को 23
6 जुलाई को 36
7 जुलाई को 39
8 जुलाई को 58
9 जुलाई को 77
10 जुलाई को 40
11 जुलाई को 64
12 जुलाई को 58
13 जुलाई को 53
14 जुलाई को 62
15 जुलाई को 48
16 जुलाई को 84