सीसीएल की डॉ अनिता कुमारी को राज्‍य सरकार ने किया सम्‍मानित

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल की चिकित्‍सक डॉ अनिता कुमारी को ब्‍लड डोनेशन शिविर के उत्‍कृष्‍ट कैंप-प्रबंधन के लिए सम्‍मानित किया गया। रांची के प्रोजेक्‍ट भवन में आयोजित ‘राष्‍ट्रीय चिकित्‍सक दिवस’ पर प्रोजेक्‍ट भवन में आयोजित आयुष्‍मान भारत-मुख्‍यमंत्री जन आरोग्‍य योजना कार्यक्रम में उन्‍हें यह सम्‍मान मिला।

ज्ञातव्‍य हो कि डॉ अनिता कुमारी सीसीएल के गांधीनगर केन्‍द्रीय अस्‍पताल के ब्‍लड बैंक की प्रभारी हैं। कार्यक्रम में झारखंड राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता द्वारा उन्‍हें प्रमाण-पत्र देकर सम्‍मानित किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्‍य स्‍वास्‍थ्‍य सचिव अरूण कुमार सिंह, रिम्‍स के निदेशक एवं कार्यपालक निदेशक, झारखंड स्‍टेट आरोग्‍य सोसाईटी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह सहित अन्‍य गणमान्‍य अतिथि उपस्थित थे।

इस सम्‍मान के लिए डॉ अनिता को सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद व निदेशक ने शुभकामनाएं दी। आगे भी इस तरह के आयोजन के लिए प्रोत्‍साहित किया।