एक बार फिर दिखा पुलिस का अमानवीय चेहरा, देखें वायरल वीडियो

मध्य प्रदेश देश वायरल
Spread the love

मध्‍य प्रदेश। पुलिस का अमानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखकर लोग पुलिस जवान को कोस रहे हैं। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद मध्‍य प्रदेश पुलिस ने उक्‍त जवान को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो जबलपुर रेलवे स्‍टेशन का बताया जा रहा है। इसमें नौजवान पुलिस जवान एक बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई करता दिख रहा है। किसी यात्री ने इसे सूट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। हालांकि पिटाई की वजह की जानकारी स्‍पष्‍ट नहीं हो पाई है।

जांच के बाद रेलवे पुलिस बल ने भी इस घटना को सही बताया है। पीड़ि‍त बुजुर्ग की तलाश की जा रही है। आरोपी मध्‍य प्रदेश पुलिस का जवान रीवा में पदस्‍थापित है। वहां के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जवान को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

इस वीडियो को छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस दीपांशु काबरा ने भी अपने ट्व‍िटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्‍होंने लिखा है, ‘बेहद निंदनीय! जवान के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन होना चाहिए. ऐसी घटनाओं से #PublicPoliceFriendship बेहतर बनाने के लिए हो रहे व्यापक प्रयासों को गहरी चोट पहुँचती है.’