लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट नि:शुल्‍क देगा कृत्रिम अंग, शिविर कल से

झारखंड
Spread the love

रांची। लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट की ओर से जरूरतमंदों को नि:शुल्‍क कृत्रिम अंग दिया जाएगा। इसके लिए तीन दिवसीय शिविर रवि‍वार से लगाया जा रहा है। यह शिविर रांची के कोकर स्थित निरामया हॉस्पिटल में 17 से 19 जुलाई तक सुबह 10 बजे से लगेगा।

क्‍लब के पदधारियों के मुताबिक हर साल इस अस्पताल से शिविर का आयोजन किया जाता है। इससे लाखों लोग लाभांवित होते हैं। उन्‍होंने सभी से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अवश्य आएं। इसका लाभ उठाएं। इस 3 दिन के शिविर में कृत्रिम अंग पूरी तरह से नि:शुल्क दिए जाएंगे।

क्‍लब के अध्‍यक्ष रतन लाल अग्रवाल ने आम लोगों से भी जरूरतमंदों को शिविर में जाने के लिए प्रोत्‍साहित करने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि जांच के लिए आने वाले मरीज आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र जरूर साथ लाएं। कोविड को ध्‍यान में रखते हुए मास्‍क लगाकार आएं और सामाजिक दूरी बनाकर रखें।