किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी सम्‍मानित

झारखंड खेल
Spread the love

रांची। रांची जिले के बुंडू के एदलहातु स्थित सिम्बायोसिस पब्लिक स्कूल के किकबॉक्सिंग खिलाड़ि‍यों को 16 जुलाई को सम्मानित किया गया। धनबाद के हीरापुर में बीते 12 से 13 जुलाई को राज्य किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें सिम्बायोसिस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक और 1 कांस्‍य पदक जीते थे।

सिम्बायोसिस स्कूल की प्रिंसिपल तराना बेगम, स्कूल के डायरेक्टर अली अली अराफात ने खिलाड़ि‍यों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। टीम कोच प्रदीप प्रामाणिक को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

स्कूल के डायरेक्टर ने खिलाड़ि‍यों को मदद का भरोसा दिलाया। अच्छे से अच्छा इक्विपमेंट मुहैया कराने की बात कही, ताकि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर में यहां के बच्चे अच्छा प्रदर्शन करें। स्कूल, राज्य और देश के लिए मेडल जीत सके।

सम्मानित होने वाले खिलाड़ी

मृत्युंजय प्रसाद : गोल्ड मेडल

विवेक कुमार महतो : गोल्ड मेडल

रोशन मुंडा : सिल्वर मेडल

उमेश पुराण : सिल्वर मेडल

हरे कृष्णा महतो : सिल्वर मेडल

सोनम कुमारी : सिल्वर मेडल

कविता कुमारी : सिल्वर मैडम

प्रतिभा उरांव : सिल्वर मेडल

लक्ष्मी कुमारी : ब्रांज मेडल