कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता के कालीघाट स्थित सीएम के आवास में शनिवार रात करीब एक बजे एक संदिग्ध व्यक्ति घुस आया।
हालांकि उसे देखते ही सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर कालीघाट पुलिस के हवाले कर दिया। सीएम की सुरक्षा में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
कोलकाता के कालीघाट स्थित ममता बनर्जी के घर में एक अनजान शख्स घुस आया था। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीएम आवास में घुसने के पीछे उसके इरादे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए शख्स का नाम खोकोन है। वहीं बताया गया कि सीएम आवास और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ाने के लिए भी तत्काल कदम उठाए जा रहे हैं।