आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। मॉनसून की बारिश शुरू हो गई है। किसान खेती में जुट गये हैं। अब उन्हें खाद की जरूरत पड़ेगी। खेती के दौरान कई बार खाद की कालाबाजारी शुरू हो जाती है। इससे किसानों को अधिक दाम पर इसे खरीदना पड़ता है। उन्हें परेशानी होती है। इसे लेकर सरकार ने इसकी कीमत जारी की है।
कुडू के अंचल अधिकारी ने कहा है कि अभी बरसात के मौसम में किसानों के लिए खेती का समय है। किसानों को खाद की आवश्यकता भी पड़ती है। सरकार के द्वारा खाद का खुदरा मूल्य निर्धारित किया गया है।
अंचल अधिकारी के मुताबिक 45 केजी वाले यूरिया के पैकेट की सरकारी कीमत 266 रुपये है। डीएपी 45 केजी की बैग की कीमत 1650 रुपए है। इसके उच्च दर पर बेचने की शिकायत प्राप्त होती है l यदि कोई दुकानदार निर्धारित दर से ज्यादा वसूली करते हैं तो इसकी सूचना अवश्य दें।