रांची। गोस्सनर कॉलेज के मास कम्युनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग में तीन दिवसीय ‘एंकरिंग कार्यशाला’ के दूसरे दिन की रिसोर्स पर्सन एंकर अनुजा कर्ण थी। वह कॉलेज की ही 2015-2018 सत्र की छात्रा रह चुकी है। प्रो महिमा गोल्डेन बिलुंग ने उसका परिचय कराया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अनुजा के कुछ वीडियोज दिखाए गए, ताकि विद्यार्थियों को आगे का सेशन समझने में मदद मिले। इसके बाद अनुजा ने विद्यार्थियों को रिपोर्टिंग, एंकरिंग और न्यूज रूम की बेसिक जानकारी दी।
अनुजा ने बताया कि एंकर बनने के लिए रोज समाचार पत्र पढ़ना जरूरी है। एक एंकर को विषय का ज्ञान होना जरूरी है। विषय ज्ञान से ही कोई अच्छा एंकर बनता है। कम्युनिकेशन स्किल के साथ-साथ प्रभावशाली व्यक्तित्व भी होना चाहिए। प्राइम टाइम में होने वाले शो के बारे भी उन्होंने जानकारी दी। एंकरिंग को बेहतर बनाने के टिप्स दिए।
कार्यशाला में प्रो महिमा गोल्डन, प्रो अनुज कुमार, प्रो संतोष कुमार एवं विभाग के सभी विद्यार्थी मौजूद थे।