एटीएम कार्ड पर फ्री में मिलता है पांच लाख तक का इंश्योरेंस, क्लेम के लिए ये नियम जानना जरूरी

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। आप एटीएम से लेनदेन करते हैं, तो यह यह खबर आपके लिए है। आज के समय में गिने-चुने लोग ही होंगे, जो एटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना और रूपे कार्ड की बदौलत अब एटीएम हर किसी के रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन चुका है। इसने न सिर्फ कैश पर निर्भरता कम की है, बल्कि पैसों को सुरक्षित भी बनाया है और लेन-देन करना आसान हो गया है।

अब कुछ खरीदना हो, तो उसके लिए मोटा कैश लेकर जाने की जरूरत नहीं होती। सारा काम एक छोटा सा एटीएम कार्ड कर देता है। एटीएम कार्ड के साथ इनके अलावा भी कुछ ऐसे फायदे मिलते हैं, जिनकी जानकारी लोगों को नहीं होती है। जानकारी के अभाव में लोग फ्री में मिल रही जरूरी सुविधाओं का इस्तेमाल करने से वंचित रह जाते हैं।

एटीएम कार्ड के साथ मिलने वाली सेवाओं में सबसे अहम है फ्री इंश्योरेंस। जी हां…बैंक जैसे ही किसी ग्राहक को एटीएम कार्ड इश्यू करता है, उसके साथ ही ग्राहक को दुर्घटना (Accidental Insurance) या असमय मौत का इंश्योरेंस (Life Insurance) मिल जाता है।

हालांकि इसकी जानकारी लोगों को नहीं होने के कारण गिने-चुने लोग ही यह इंश्योरेंस क्लेम कर पाते हैं। इसका एक बड़ा कारण लोगों के बीच वित्तीय साक्षरता की कमी है। गांव के लोगों की बात छोड़िए, पढ़े-लिखे शहरी लोग भी एटीएम के साथ जुड़ी नियम-शर्तों पर ध्यान नहीं देते हैं। बैंक भी अपने ग्राहकों को एटीएम के साथ मिलने वाले इंश्योरेंस की जानकारी नहीं देते हैं।

अगर कोई व्यक्ति किसी राष्ट्रीयकृत और गैर राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम का कम-से-कम 45 दिनों से उपयोग कर रहा है, तो वह एटीएम कार्ड के साथ मिलने वाले इंश्योरेंस का दावा करने का हकदार हो जाता है। बैंक ग्राहकों को कई प्रकार के एटीएम कार्ड इश्यू करते हैं। एटीएम कार्ड की कैटेगरी के हिसाब से उसके साथ मिलने वाले इंश्योरेंस की राशि तय होती है।

ग्राहकों को क्लासिक कार्ड पर 01 लाख रुपये, प्लेटिनम कार्ड पर 02 लाख रुपये, सामान्य मास्टर कार्ड पर 50 हजार रुपये, प्लेटिनम मास्टर कार्ड पर 05 लाख रुपये और वीजा कार्ड पर 1.5-02 लाख रुपये तक इंश्योरेंस कवरेज मिलता है।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खुले खातों पर मिलने वाले रूपे कार्ड के साथ ग्राहकों को 01 से 02 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है। अगर एटीएम कार्डधारक किसी दुर्घटना का शिकार हो जाता है और उसमें वह एक हाथ या एक पैर से दिव्यांग हो जाता है, तो उसे 50 हजार रुपये का कवरेज मिलता है।

इसी तरह दोनों हाथ या दोनों पैर का नुकसान होने पर 01 लाख रुपये का बीमा लाभ मिलता है। मौत होने की स्थिति में कार्ड के हिसाब से 01 लाख रुपये से 05 लाख रुपये तक का कवरेज मिलता है। एटीएम कार्ड के साथ मिलने वाले इंश्योरेंस को क्लेम करने के लिए कार्डहोल्डर के नॉमिनी को संबंधित बैंक में जाकर आवेदन करना पड़ता है। बैंक में एफआईआर की कॉपी, अस्पताल में इलाज का प्रमाणपत्र आदि जैसे कागजात जमा करने पर बीमा का क्लेम मिल जाता है।

वहीं मौत की स्थिति में कार्ड होल्डर के नॉमिनी को मृत्यु प्रमाण पत्र, एफआईआर की कॉपी, आश्रित का प्रमाण पत्र, मृतक के प्रमाण पत्र की मूल कॉपी आदि जमा करने पड़ते हैं।