शिवसेना सांसद संजय राउत के घर से छापेमारी के दौरान ईडी को मिले इतने रुपये जब्त, देखें वीडियो

मुंबई देश
Spread the love

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में शिवसेना के सांसद संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने आज रविवार को हिरासत में ले लिया है। अब उनपर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है।

अभी-अभी मिली जानकारी के मुताबिक, संजय राउत के घर से ईडी ने 11.50 लाख रुपये भी जब्त किये हैं। ईडी दफ्तर पहुंचने के बाद संजय राउत ने मीडिया से भी बात की।

यहां उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को कमजोर करने की कोशिश हो रही है, लेकिन वह झुकेंगे नहीं। इस बीच संजय राउत के वकील ने दावा किया है कि उनको सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया गया है, हिरासत में नहीं लिया गया है।

इससे पहले करीब 9 घंटे तक ईडी की टीम ने संजय राउत के घर छानबीन की। ईडी ने यह छापेमारी पात्रा चॉल घोटाले से जुडे़ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की थी। रविवार को ईडी की टीम सुबह 7 बजे राउत के भांडुप स्थित घर पर पहुंची थी।

शाम चार बजे करीब ईडी ने संजय राउत को हिरासत में ले लिया। यह खबर मीडिया में फैलने के बाद भारी संख्या में समर्थक संजय राउत के घर के बाहर जमा हो गये थे।

उन्होंने ईडी टीम का रास्ता रोक लिया था। संजय राउत को जब ईडी की टीम घर से लेकर निकली, तो उन्होंने भगवा रंग का गमछा हवा में लहराया।