सीएम के आगमन को लेकर डीसी ने बीएस कॉलेज स्टेडियम का किया निरीक्षण

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 27 जुलाई को लोहरदगा आने वाले हैं। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। इसे लेकर सोमवार को उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने बीएस कॉलेज स्टेडियम का निरीक्षण किया।

इस दौरान मुख्य समारोह के लिए स्टेडियम में बन रहे मुख्य मंच, वीआईपी गैलरी, दर्शक दीर्घा, मीडिया गैलरी, लाभुक गैलरी, बीएस कॉलेज परिसर में बन रहे हैलीपैड, हैलीपैड से मुख्य समारोह तक पहुंच पथ की मरम्मत, वाहन पार्किंग आदि का अवलोकन किया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को उचित आदेश दिये गये।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, एसडीपीओ बीएन सिंह समेत अन्य संबधित पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।