महाबीर मंदिर में बाबा भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ उमड़ी

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित महाबीर मंदिर प्रांगण में श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को बाबा भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ उमड़ी। इसके बाद भक्‍तों ने डुमरसोता गांव स्थित सोन नदी तक पैदल यात्रा की। इस दौरान गाजे-बाजे व डीजे की धुन पर श्रद्धालु झूमते दिखे। जल भरकर कंधे पर कांवर लेकर कांडी पोखरा स्थित छठ घाट के समीप शिव मंदिर पहुंचकर भक्तों द्वारा भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया गया। पूजा-अर्चना भी की गई। भक्तों ने जयकारे भी लगाया।

महाबीर मंदिर प्रांगण में मंदिर कमेटी के तत्वावधान में प्रसाद के रूप में खीर और केला का वितरण किया गया। मौके पर कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार, उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रजापति, सुनील कुमार, संयोजक कृष्ण कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष उदय राम, महेंद्र प्रसाद, मुखिया विजय राम, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार राम, पुजारी हरिहर दास, रविन्द्र मिश्रा, प्रदीप लाल, राजेश प्रसाद, दीपक कुमार, अमित प्रकाश, रमाकांत प्रसाद सहित अन्य सदस्यगण व काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।