कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति मुर्मू को लिखी चिट्ठी, कहा- हमसे भूल हो गयी, हमका माफी देई दो

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति मुर्मू को चिट्ठी लिख कहा- हमसे भूल हो गयी, हमका माफी देई दो।

जी हां! राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने जब गलती से ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर संबोधित किया, तो बीजेपी ने इस पर सियासी बवाल खड़ा कर दिया।

सदन में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जोरदार तरीके से इसकी मुखाफलत की। अब अधीर रंजन चौधरी ने अपने इस बयान के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखकर माफी मांगी है।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी ने अपनी चिट्ठी में कहा- मैंने आपके पद को परिभाषित करने के लिए गलती से एक अनुपयुक्त शब्द का इस्तेमाल किया था। मुझे इसका खेद है।

मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ऐसा सिर्फ जुबान फिसलने की वजह से हुआ था। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप मुझे माफ कर देंगी।