पाकिस्तान में अंजू पर तोहफों की बारिश, भारत आई सीमा दो वक्त की रोटी को मोहताज

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। हैरान कर देगी ये खबर। पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान जाकर इस्लाम कबूल करने और पाकिस्तानी युवक से निकाह करने वाली अंजू उर्फ फातिमा पर अब तोहफों की बारिश हो रही है।

इधर पाकिस्तान से अपना सब कुछ छोडकर भारत के यूपी आई सीमा हैदर दो वक्त की रोटी को मोहताज है। वह सुरक्षा एजेंसियों की नजर में नजरबंद है। सचिन नाम के जिस युवक के प्रेम में वह पाकिस्तान से आई है, उस सचिन के घर में उसे नजरबंद कर दिया गया है।

बाहर नोटिस लगा दिया गया है। किसी को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा। घर का पूरा राशन अब खत्म हो चुका है। ऐसे में अब सीमा, उसके चार बच्चों, सचिन और उसके परिवार के सामने विकट हालात उत्पन्न हो गए हैं।

फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद अपने प्यार की तलाश में पाकिस्तान गई राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू को अब पाकिस्तान में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। पाकिस्तान जाने के बाद अब फातिमा बनी अंजू को वहां के एक बिजनेसमैन ने प्लॉट गिफ्ट किया है।

इतना ही नहीं पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि वहां अंजू अपने प्रेमी नसरुल्लाह के साथ पाकिस्तान के पारंपरिक कपड़ों में नजर आई।

हालांकि अंजू बार-बार यह दावा कर रही है कि उसने पाकिस्तान में कोई शादी नहीं की है, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि अंजू ने वहां मुस्लिम रीति-रिवाज से अपने प्रेमी से शादी कर ली है।

यहां बता दें कि अंजू को 10 मरला का प्लॉट गिफ्ट करने वाला नवाब हाउसिंग एसोसिएट का मैनेजिंग डायरेक्टर दोपहर तुपैल खान है। इसने अंजू को 10 दिन सऊदी अरब के मक्का मदीना जाने का पैकेज भी दिया है।

पाकिस्तानी मीडिया को दिए बयान में खान ने बताया है कि अंजू पाकिस्तान की मेहमान है। ऐसे में उसे किसी तरीके की परेशानी नहीं हो इसके लिए यह गिफ्ट दिए गए हैं।

बता दें कि अंजू ने पाकिस्तान जाने के बाद अपने पति अरविंद मीणा को धमकाया था और कहा था कि वह आकर अपने दोनों बच्चों को साथ ले जाएगी। हालांकि अंजू का पति अरविंद और अंजू के पीहर वाले खुद उसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह किसी भी हाल में अब अंजू को बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं।

बता दें कि इसके पहले सोशल मीडिया पर अंजू और उसके प्रेमी का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें दोनों पाकिस्तान की वादियों में साथ डांस करते हुए नजर आए थे। इधर घटना का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है।

वहीं बीते दिनों राजधानी जयपुर में एयरपोर्ट पर मिली नाबालिग से भी पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। पता चला है कि नाबालिग ने अपने घर में बुर्का पहनना भी शुरू कर दिया था। यहां तक कि उसने कई बार नमाज भी पढ़ी।