सीएम हेमंत सोरेन ने 25 हजार करोड़ की गड़बड़ी के दिए निगरानी जांच के आदेश

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है। उन्‍होंने 25 हजार करोड़ रुपये की गड़बड़ी की निगरानी जांच के निर्देश दिए हैं। यह मामला झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग से जुड़ा है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के तत्‍कालीन अध्‍यक्ष अरविन्द कुमार, सदस्य (अभियंत्रण) आरएन सिंह और एवं मेसर्स बिहार फाउंडरी एंड कास्टिंग लिमिटेड के प्रोपराइटर गौरव बुधिया के विरूद्ध निगरानी जांच कराये जाने की स्वीकृति दे दी है।

मालूम हो तत्कालीन अध्यक्ष एवं गौरव बुधिया के विरूद्ध पच्चीस हजार करोड़ रुपये की सरकारी राशि की अनियमितता करने का आरोप है।