मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन 27 जुलाई को आएंगे लोहरदगा, शुरू हुई तैयारी

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 27 जुलाई को लोहरदगा जाएंगे। उनके आगमन की तैयारी को लेकर 24 जुलाई को उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में बैठक समाहरणालय झारनेट सभाकक्ष में हुई।

इसमें उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी के लिए बीएस कॉलेज स्टेडियम में कार्यक्रम स्थल पर मंच, लाभुकों के बैठने, प्रवेश एवं निकास, वाहनों की पार्किंग, हेलिपैड आदि का ले-आउट तैयार करने का निर्देश दिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बिरसा हरित ग्राम योजना होगा। कार्यक्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना के लोहरदगा सहित रांची, गुमला, लातेहार आदि जिलों के लाभुक शामिल होंगे।

उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने लाभुकों को कार्यक्रम में लाए जाने का निर्देश दिया। अन्य जिलों से आने वाले लाभुकों के प्रवेश और बैठने की व्यवस्था जिलावार करने का आदेश दिया।

कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारियों को अपने कार्य की रूपरेखा तैयार कर कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में हेलीपैड से बीएस कॉलेज स्टेडियम तक पथ की स्थिति ठीक रखने, स्टेडियम के भीतर जर्मन हैंगर का काम के लिए ले आउट आज ही करने का निर्देश दिया।

बैठक में आइटीडीए निदेशक/अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, जेएसएलपीएस डीपीएम, मनरेगा परियोजना पदाधिकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के जिला समन्वयक, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।