ब्रेकिंगः सीबीएसई 10वीं के टर्म 2 रिजल्‍ट घोषित, मयंक टॉपर, अभी यहां ऐसे करें चेक

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। बड़ी खबर यह है कि CBSE कक्षा 10वीं टर्म 2 परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं। रिजल्‍ट दोपहर 2 बजे जारी कर दिए गए हैं, जो छात्र इस साल टर्म 1 और टर्म 2 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, उनके रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जारी किए गए हैं। छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्‍ट चेक करना होगा।

टॉपर मयंक अग्रवाल ने पूरे 500 नंबर स्‍कोर किए हैं। उन्‍हें सभी विषयों में A1 ग्रेड मिला है।

ये हैं टॉपर्स

मयंक यादव- 500 नंबर

नियामत गिल- 499 नंबर

सुरभि मित्तल- 499 नंबर

श्लोक असरी- 498 नंबर

सभी स्‍टूडेंट्स एमिटी नोएडा से हैं।

लड़कियों ने लड़कों से 1.41% बेहतर प्रदर्शन किया है। रिजल्‍ट में त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु, चेन्नई और अजमेर का प्रदर्शन अच्‍छा रहा है। 10वीं कक्षा में Amity स्कूल के मयंक यादव ने 100 प्रतिशत नंबर स्‍कोर किए हैं।