BIG NEWS- साढ़े 9 घंटे की पूछताछ के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत लिए गए हिरासत में !

मुंबई देश
Spread the love

महाराष्ट्र। अभी-अभी बड़ी खबर महाराष्ट्र से आ रही है। शिवसेना सांसद संजय राउत को ईडी ने साढ़े नौ घंटे की पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया है।

संजय राउत के भांडुप स्थित बंगले पर रविवार सुबह सात बजे ईडी के अधिकारी पहुंच गए थे। उसके बाद से अधिकारी उनके घर पर ही हैं। थोड़ी देर पहले ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने संजय राउत की गिरफ्तारी की आशंका जताई थी। अब सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि अधिकारियों ने राउत को हिरासत में ले लिया है।

यहां बता दें कि पत्राचॉल भूमि घोटाला मामले में दो बार बुलाने पर भी संजय राउत ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद पूछताछ के लिए ईडी की टीम आज सुबह-सुबह उनके घर पर पहुंच गई।

ईडी की टीम ने करीब पांच घंटे तक घोटाले से जुड़े दस्तावेज खंगाले। इस दौरान अधिकारियों द्वारा संजय राउत से कई दस्तावेज मांगे गए, जिसकी एक चेक लिस्ट भी उन्हें सौंपी गई। वहीं संजय राउत के वकील भी ईडी के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं।

बता दें कि टीम इस मामले में तीन स्थानों पर सर्च कर रही है। इन तीन में से एक राउत का घर भी है। वहीं इस कार्रवाई को लेकर संजय राउत ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि उनके खिलाफ झूठे सबूत पेश कर झूठी कार्रवाई की जा रही है।