लाभुकों ने डीलर पर हर माह कम राशन देने का लगाया आरोप, मिला ये जवाब

झारखंड
Spread the love

  • दो माह से राशन नहीं देने का भी आरोप

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घटहुआं कला के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार कृष्णा प्रसाद साहू पर लाभुकों ने राशन नहीं देने का आरोप लगाया। 28 ग्रीन कार्डधारी लाभुकों के अनुसार फरवरी और मार्च का राशन उन्‍हें नहीं दिया गया। लाभुकों द्वारा जब राशन की मांग की गई, तब डीलर इसके लैप्स होने की बात कहते हैं।

लाभुकों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रत्येक महीने दो यूनिट राशन पर एक किलोग्राम की कटौती की जाती है। इसका विरोध करने पर डीलर द्वारा बोला जाता है कि जहां जाना है वहां जाओ, राशन का वितरण करूंगा। लाभुकों का कहना है कि कुछ ऐसे भी कार्डधारी हैं, जिनका राशन डीलर द्वारा उठाव किया जा रहा है। हालांकि लाभुकों को अभी तक पता तक नहीं है कि‍ राशन का उठाव भी हो रहा है। ऐसे में लोगों में मुन्ना ठाकुर, आरती कुमारी, सरिता देवी सहित कई अन्य लाभुकों काभी नाम शामिल हैं।

उपमुखिया संतोष कुमार गुप्ता ने उपायुक्त से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में हस्ताक्षर करने वालों में अरुण कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार राम, रिंकू देवी, रामाशीष मेहता, देवंती देवी, सोनी देवी, सुनरी देवी, सुमन देवी, किरण देवी, उषा देवी, अखिलेश साह, विनय राम, राजेन्द्र कुमार मेहता, दिनेश राम, शंकर पासवान, चिंता देवी, सुमित्रा देवी, फुलेंद्र कुमार, प्रिंस कुमार, अश्रेष कुमार, गोविंद कुमार सहित साढ़े तीन दर्जन से अधिक लाभुकों का नाम शामिल है।

इस संबंध में डीलर कृष्णा प्रसाद साहू से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सभी लाभुकों को प्रत्येक महीने राशन दिया जाता है। लाभुकों द्वारा लगाया गया आरोप निराधार और बेबुनियाद है। डीलर ने बताया कि लाभुकों के राशन से कटौती करने का कारण है कि गोदाम से 51 किलो का बोरा कह कर दिया जाता है, लेकिन लगभग 47 और 48 किलो ही बोरा में रहता है।