रांची। इन ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए स्थाई रूप से कोच बढ़ाये जा रहे हैं। ये ट्रेनें रांची रेल मंडल से चलती है।
जानकारी के मुताबिक रांची-नई दिल्ली-रांची गरीबरथ एक्सप्रेस और हटिया-एर्णाकुलम-हटिया एक्सप्रेस में स्थाई रूप से कोच संयोजन में वृद्धि की जा रही है। इन ट्रेनों में वातानुकूलित 3-टियर के 1 और कोच लगाए जाएंगे।
ट्रेन संख्या 12877 रांची-नई दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस में 15 जुलाई से अतिरिक्त कोच लगाई जाएगी। इसके बाद इस ट्रेन में जनरेटर यान (WRRMDAC) के 2 कोच एवं वातानुकूलित 3-टियर के 17 कोच यानी 19 कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 12878 नई दिल्ली-रांची गरीबरथ एक्सप्रेस में 17 जुलाई से अतिरिक्त कोच लगाई जाएगी।
ट्रेन संख्या 22837 हटिया-एर्णाकुलम एक्सप्रेस में 18 जुलाई से अतिरिक्त कोच लगाई जाएगी। इसके बाद जनरेटर यान के 2 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 13 कोच, वातानुकूलित रसोइ यान के 1 कोच यानी 16 कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 22838 एर्णाकुलम-हटिया एक्सप्रेस में 20 जुलाई से अतिरिक्त कोच लगाई जाएंगी।