आठवीं उर्दू की परीक्षा में गलत प्रश्नपत्र के मामले में जांच के बाद होगी कार्रवाई

झारखंड शिक्षा
Spread the love

  • शिक्षक संघ मिला जैक अध्यक्ष से

रांची। झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल महासचिव अमीन अहमद के नेतृत्व में जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो से सोमवार को जैक कार्यालय में मिला। इस दौरान एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि आठवीं बोर्ड टर्म-2 परीक्षा-2022 के उर्दू विषय में छह प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर के पूछे गये हैं।

महासचिव ने बताया कि झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा 3 जुलाई, 2022 को आठवीं बोर्ड परीक्षा टर्म-2 उर्दू भाषा के प्रश्न पत्र में सात में से छह प्रश्न पाठ्यक्रम के बाहर के पूछे गए हैं। प्रश्न संख्या 1 से 6 तक पाठ्यक्रम से बाहर के हैं। प्रश्न संख्या 7 निबंध लेखन सामान्य शीर्षक पर पूछे गए हैं। पाठयक्रम से अलग प्रश्न पूछे जाने के कारण बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिससे ज्यादातर बच्चे अनुत्तीर्ण हो जायेंगे।

संघ ने जैक अध्यक्ष से आठवीं बोर्ड उर्दू विषय की परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा लि‍ये जाने की मांग की। उर्दू विषय को अतिरिक्त विषय नहीं बनाकर मुख्य विषय में हिंदी एवं अंग्रेजी के साथ रखे जाने की मांग की। जैसा कि पूर्व से होता आया है। उर्दू अतिरिक्त या क्षेत्रीय विषय नहीं है। संघ के प्रदेश महासचिव अमीन अहमद, कार्यालय सचिव मो फखरुद्दीन व अन्य शिष्टमंडल में शामिल थे।

संघ के मुताबिक जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा कि मामला गंभीर है। बच्चों के शैक्षणिक भविष्य से किसी को खेलने का अधिकार नहीं है। प्रश्नपत्र बनाने वाली टीम को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी ली जाएगी। उसके बाद छात्रहित में जो उचित निर्णय होगा, लिया जाएगा।