बिहार के 3 खिलाड़ी स्पेशल ओलंपिक्स साइकिलिंग राष्ट्रीय कोचिंग कैंप में लेंगे हिस्‍सा

बिहार खेल
Spread the love

पटना। झारखंड के बोकारो जिले में स्पेशल ओलंपिक्स साइकिलिंग राष्ट्रीय कोचिंग कैंप का आयोजन 21 जुलाई से 25 जुलाई तक हो रहा है। इसमें स्पेशल ओलंपिक्स बिहार के 3 दिव्यांग खिलाड़ी एवं उनके 1 प्रशिक्षक भाग लेंगे। वे 20 जुलाई को बोकारो के लिए रवाना हो गए। खिलाड़ि‍यों में शिवेश आनंद कुमार (पटना), शिशिर कुमार (पटना), एवं सईद शाहबाज अहमद  (पटना), कोच रौशन कुमार (पटना) शामिल है।

ज्ञात हो कि‍ इसी राष्ट्रीय कोचिंग कैंप के आधार पर 2023 में बर्लिन में आयोजित होने जा रहे स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स के लिए भारतीय दल का चयन किया जायेगा। इसकी जानकारी स्पेशल ओलंपिक्स बिहार के क्षेत्रीय निदेशक संदीप कुमार ने दी। यह भी बताया की टाम की तैयारी अच्छी है। बिहार की खिलाड़ि‍यों का भारतीय दल के लिए चुने जाने की संभावनाएं प्रबल है।

टीम के जीत के लिए पूर्व दिव्यांगजन राज्य आयुक्त एवं स्पेशल ओलंपिक्स बिहार के अध्यक्ष डॉ शिवाजी कुमार ने शुभकामनाएं दी। साथ ही, साथ स्पेशल ओलंपिक्स के खेल निदेशक आदित्य कुमार, प्रोग्राम मेनेजर संतोष कुमार सिन्हा, सुगंध नारायण प्रसाद, लक्ष्मीकान्त, कुमार, शेखर चौरसिया आदि ने शुभकामनाएं दी।