रांची। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत 256 योग्य आवेदकों को सस्ती दर पर लोन मिलेगा। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक में इसकी मंजूरी मिल गई है। उपायुक्त की अध्यक्षता में 13 जुलाई को हुई समिति की बैठक में उपाध्यक्ष विशाल सागर, सदस्य सचिव एवं सभी सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में चयन समिति द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछडी जाति, अल्पसंख्यक समुदाय एवं दिव्यांगजनों के प्राप्त आवेदनों पर विचार विमर्श किया।
समिति द्वारा योजना अंतर्गत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछडी जाति, अल्पसंख्यक समुदाय एवं दिव्यांगजनों 256 आवेदकों को सस्ती दरों पर सावधि ऋण मुहैया कराने की स्वीकृति दी गयी।
इनमें अनुसूचित जनजाति के 81, अनुसूचित जाति के 4, पिछड़ी जाति के 32, अल्पसंख्यक समुदाय के 75 और दिव्यांगों के 2 आवेदकों को लोन की स्वीकृति दी गयी। इनमें 34 आवेदकों को वाहन के लिए लोन की स्वीकृति दी गयी है।