आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। जिला परिषद उपाध्यक्ष विनोद उरांव ने 28 मई को पदभार संभाला। सभी जिला परिषद सदस्य और अध्यक्ष की उपस्थिति में श्रीफल फोड़कर व फीता काटकर उपाध्यक्ष कक्ष में प्रवेश किया। इस दौरान उपस्थित नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष रीना देवी और अन्य जिला परिषद सदस्यों ने उनका स्वागत किया।
चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव रितेश कुमार ने सभी जिला परिषद सदस्यों को पुष्पगुच्छ देकर उन्हें बधाई दी। निवेदन किया कि विकास कार्यों को पूरा करने में वे अपनी ईमानदार भूमिका निभाएं। कर्तव्यपरायणता से समझौता नहीं करें।
विनोद उरांव ने पदभार संभालते हुए कहा कि गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों को पूर्ण करना ही प्रथम लक्ष्य होगा। जनता ने हमें जिस विश्वास के साथ चुनकर जिला परिषद भेजी है, उसपर हर संभव खरा उतरने का प्रयास करूंगा। समाज और क्षेत्र का समान विकास के लिए कटिबद्व हूं।