उज्‍जैन में सम्‍मानित किये गये झारखंड के योग गुरु

झारखंड
Spread the love

रांची। उज्‍जैन के विक्रम यूनिवर्सिटी के एवी इंस्टीट्यूट ऑफ योगा इंटरनेशनल एंड डिपार्टमेंट ऑफ योग ने झारखंड के योग गुरुओं को सम्‍मानित किया। इसमें रांची विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ एसके घोषाल एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन की सोनाली सरकार, चैताली मुखर्जी, प्रशांत सिंह शामिल हैं।

स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय गौरव कार्यक्रम में रविवार को अच्छे कार्य कर योग को आगे बढ़ावा देने वाले 22 राज्यों के योग गुरुओं को सम्मानित किया गया। उन्‍हें एसवीएनवाईपी अवार्ड केमिनिटी के चेयरमैन डॉ अजय वकतारिया, स्वामी शांति स्वरूपानंद गिरी, विक्रम यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अखिलेश कुमार पांडेय और यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ एसके मिश्रा ने संयुक्त रूप स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट दि‍या।