उमस भरी गर्मी के साथ बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान, आंदोलन की धमकी

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया। बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड में उमस वाली गर्मी के साथ बिजली की आंख मिचौली से आम जनता परेशान है। प्रतिदिन लोगो को बिजली की अघोषित कटौती का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि तेज धूप और उमस ने सभी को परेशान कर रखा है। ऊपर से बिजली की आंख मिचौली और अघोषित कटौती आग में घी डालने का काम कर रही है।

रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है। दिन में आठ से दस बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है। रात के वक्त लो वोल्टेज के कारण कूलर और पंखे काम नहीं करते हैं। बिजली की आंख मिचौली के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों ने कहा कि क्षेत्र में कब बिजली आएगी और कब कटेगी। इसकी कोई समय-सारणी ही नहीं है। बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बावजूद इसके विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आए दिन 12 से 16 घंटे बिजली कटौती से विभागों का दिनचर्या गड़बड़ा गया है। बच्चों को पढ़ने लिखने में भी परेशानी हो रही है।

इस संबंध में राष्ट्रीय कोयला मजदूर कांग्रेस के नेता डॉ संतोष कुमार ने कहा कि अगर जल्द विभाग द्वारा बिजली कटौती में सुधार नहीं की जाती है तो यूनियन आंदोलन को बाध्य होगी।

जिला परिषद भाग 5 के नवनिर्वाचित सदस्य प्रकाश लाल सिंह, जिला परिषद भाग 2 के नवनिर्वाचित सदस्य डॉ सुरेंद्र राज सहित माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य राम चंद्र ठाकुर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रामकिशन रविदास, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव के सदस्य इफ्तखार महमूद ने एक स्वर में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कि‍या है। आंदोलन करने की धमकी दी है।