इसराइल। इसराइल ने अपने नागरिकों से जल्द से जल्द तुर्की से बाहर निकलने को कहा है। इसराइल की इस ‘भगदड़’ के पीछे ईरान है। इसराइली विदेश मंत्री याएर लेपिड ने कहा है तुर्की को ईरान से ‘वास्तविक और तुरंत’ खतरा हो सकता है इस कारण उनके नागरिकों को जल्द वहां से बाहर निकल जाना चाहिए।
याएर लेपिड ने कहा कि कोई भी छुट्टी आपकी जिंदगी और आपके परिजनों से अधिक जरूरी नहीं। बकौल लेपिड, इस्तांबुल पर बीते महीने एक आतंकी हमले को नाकाम किया गया था लेकिन अधिकारियों का मानना है कि अभी तुर्की की राजधानी अन्य हमलों की योजना है।