मुंबई। धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘जुगजुग जीयो’ (JugJugg Jeeyo) सिनेमा घरों में 24 जून को दस्तक दे रही है। इससे पहले फिल्म के कई गीत रिलीज हो चुके हैं।
ये गीत लोगों की जुबान पर भी चढ़ रहे हैं। फिल्म का एक और गीत युवाओं को झुमाने का आ गया है। इस गीत में वरुण धवन और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री ने आग लगा दी है।
फिल्म का गीत #रंगी सारी की धुनों पर युवा थिरकने को मजबूर हो जाएंगे। इस गाने को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर किया गया है।